रिमझिम बारिश के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बकरीद!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखंड क्षेत्र में रिमझिम बारिश के बीच हर्षोल्लास के साथ ईद उल अजहा (बकरीद) पर्व मनायी गई। सुबह में नहा-धोकर सैकड़ों की संख्या में बच्चे, बूढ़े व नवयुवक विभिन्न गांवों में स्थित ईदगाह में एकत्रित होकर नमाज अदा की और क्षेत्र में अमन-चैन व खुशहाली की अल्लाह से दुआएं मांगी।
क्यों मनाते है बकरीद!
गढ़ बाजार जामा मस्जिद के इमाम ने बताया कि आज हीं के दिन पैगंबर हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम के द्वारा खुदा के खिदमत में अपने बेटे की कुर्बानी दी गई थी, लेकिन अल्लाह की मर्जी कुछ और हीं थी हजरत इब्राहीन द्वारा अपने बेटे की गर्दन पर चलाई गई छुरी एक दुंमा (भेड़ की एक प्रजाति) के गर्दन पर लगी और उनका बेटा अल्लाह का नाम लेते हुए खड़ा हो गया। इस परीक्षा में हजरत इब्राहिम साहब सफल हुए और उन्हें खुदा का दीदार भी हुआ। तब से यह पर्व मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।