माँझी प्लेटफॉर्म पर युवक मिला बेहोश! ग्रामीणों ने पहुँचाया अस्पताल!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से गुरुवार को ग्रामीणों ने बेहोश पड़े एक जख्मी युवक को बरामद किया। उसे माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचा दिया जहाँ उसका उपचार चल रहा है।चिकित्सकों ने जख्मी युवक को खतरे से बाहर बताया है।
कौरुधौरु निवासी सुभाष कुमार तथा दीपक कुमार ने जख्मी युवक को अस्पताल पहुँचाया। जख्मी युवक जमुई जिले के नवीनगर (मंझवे) वार्ड 7 के निवासी मुन्ना राम का पुत्र विकास कुमार राम बताया जाता है।