नीतीश कुमार ने बाढ़ व सूखा से लड़ने के लिए दिया आवश्यक दिशा निर्देश!
पटना (बिहार): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के सभी जिला पदाधिकारी व सभी पुलिस अधीक्षको के साथ प्रदेश में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ 2023 के पूर्व तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को पूरी तरह से तैयारी रखने तथा एलर्ट रहने का निर्देश दिया ताकि आपदा की चुनौतियों से सफलतापूर्वक निबटा जा सके।