ग्रामीण चिकित्सकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न!
सारण (बिहार): संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभाकक्ष में प्रखंड के ग्रामीण चिकित्सकों का हुआ प्रशिक्षण। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार की देखरेख में रविवार को सभी ग्रामीण चिकित्सकों को एक दिवसीय प्रक्षिक्षण दिया गया। आम तौर पर आजकल मधुमेह (सुगर) के पहचान होने वाले लक्षण, इससे कैसे इलाज किया जाय आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबन्धक ने बताया कि गर्मी के मौसम में गांव स्तर पर प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है। सरकारी अस्पताल में गांव के लोगों को पहुचने में किसी तरह परेशानी नहीं हो, जिसे लेकर उन्हें प्रशिक्षण में सारी जानकारी दी गई है। प्रशिक्षक डाॅ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज का प्रशिक्षण गांव स्तर पर प्राथमिक उपचार में वरदान साबित होगा। इस तरह का प्रशिक्षण दिया जाना सरकार व स्वास्थ्य विभाग का अच्छी सोच है। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण चिकित्सक मौजूद रहे।