मौर्या एक्सप्रेस का ठहराव अब दाऊदपुर में भी!
सिग्रीवाल ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए ट्रेन 15028 /15027 गोरखपुर-हटिया गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर ठहराव दिनांक 4 जून से अगली सूचना तक दाउदपुर स्टेशन पर दिया गया है। इस अवसर पर दाउदपुर स्टेशन पर आयोजित समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा गाड़ी संo 15028 गोरखपुर–हटिया मौर्या एक्सप्रेस को दाउदपुर स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में मौर्या एक्सप्रेस को सारण जिले के दाउदपुर स्टेशन पर ठहराव देने के लिए रेल मंत्री एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सांसद ने उपस्थित अतिथियों के साथ उड़ीसा के बालासोर रेल दुर्घटना के मृतक यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस समय राजनीति करने की समय नहीं है, क्योंकि उड़ीसा के बालासोर में भीषण रेल दुर्घटना होने से हमलोग बेहद मर्माहत हैं। यह कार्यक्रम पहले से तय थी इसलिये सादे समारोह में सुचारू रूप से गाड़ी संख्या 15028 मौर्या एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
सारण जिले के दाउदपुर स्टेशन पर मौर्या के ठहराव से न केवल दाउदपुर के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि इससे सटे हुए गोपालगंज, महराजगंज एवं सीवान जिले के लाखो लोगों को भी अब गोरखपुर, देवरिया, भटनी,सीवान, छपरा, सोनपुर एवं हटिया जाने –आने में बहुत सुविधा होगी । विशेष रूप से दाउदपुर से इलाज, शिक्षा एवं व्यापार के लिए उक्त महानगरों में जाने वाले यात्रियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा, जिसके सकारात्मक परिणाम भविष्य में परिलक्षित होंगे।