घर वापस आया फरहान! पिता की छलकी आंखें! पुलिस की अहम भूमिका!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: अगमकुआं पटना से बरामद होने के बाद अपने पिता डॉ. रुस्तम अली व मांझी थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास के साथ अपहृत फरहान अली जब अपने गांव चेंफुल पहुंचा, तो उसे देखने के लिए दरवाजे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अपहरणकर्ताओं के दहशत से 7 वर्षीय फरहान अली अभी भी कुछ भी बताने की स्थिति में नही था।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. रुस्तम अली ने बताया कि अपहरणकर्ता ने उसे ले जाकर कदमकुआं स्थित अपने फ्लैट में रखा था। उन्होंने मांझी थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि उनके प्रयास से और अगमकुआं थाना पुलिस के सहयोग से उनके पुत्र को सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने अपहरण के आरोप में उनके पड़ोस में करीब एक माह से रह रहे रिश्ते में भगिना जीसान और कदमकुआं से मौके पर मौजूद दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा बरामद किए जाने के बाद पूरी तरह से डरे-सहमे फरहान ने जब उन्हें देखा तो आकर गले से लग कर चिपक गया। उसके बाद उन दोनों की आंखे भर आयी।अपहरणकर्ताओं के द्वारा फरहान को टार्चर भी किया गया है। चुप रहने के लिए उसके साथ मारपीट करते हुए गला दबाने का भी प्रयास किया गया। यह बताते हुए उनकी आंखें छलक आयी।
वहीं बच्चे की सकुशल बरामदगी में मांझी थानाध्यक्ष के द्वारा दिखाई गई तत्परता को लेकर पूर्व मुखिया व जदयू के मांझी प्रखण्ड अध्यक्ष अख्तर अली समेत क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोगों ने उनकी सराहना की है।
बता दें कि चेंफुल गांव निवासी सुप्रसिद्ध देसी चिकित्सक डॉ. रुस्तम अली के सात वर्षीय पुत्र फरहान अली का शनिवार की सुबह अपहरण कर लिया था। अपने दरवाजे पर खेलने के दौरान पड़ोस में रहने वाले फरहान के रिश्ते का फुफेरा भाई जीसान अली उसे बहला फुसलाकर अपनी स्कूटर पर बिठाकर एकमा ले गया था, जहां अगमकुआं (पटना) के रहने वाले दो अपहर्ताओं के हवाले कर दिया। उसके बाद मांझी पुलिस ने एकमा के रास्ते मे लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर पहले जीसान अली को हिरासत में ले लिया तथा बाद में उसकी निशानदेही पर माँझी थाना पुलिस तथा अगमकुंआ थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर महज दस घण्टे के भीतर चिकित्सक पुत्र को सकुशल बरामद कर लिया था।
इस कामयाबी पर सम्मानित हुए थानाध्यक्ष!
शनिवार को माँझी के चेंफुल से अपहृत देसी चिकित्सक डॉ रुस्तम अली के पुत्र फरहान की अगम कुंआ पटना से हुई सकुशल बरामदगी में महती भूमिका निभाने वाले माँझी के थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास सहित समस्त पुलिस पदाधिकारियों को 'अनुभव जिन्दगी के' सोशल मीडिया समूह के सदस्यों व स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया तथा इसी प्रकार नए नए कीर्तिमान स्थापित करते रहने की मंगल कामना की।