ऑटो पलटने से चालक की दब कर मौत! मचा कोहराम!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड क्षेत्र के धरहरा के समीप आज रविवार को एक ऑटो पलटने से ऑटो से दबकर चालक की मौत हो गई।घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक मांझी दक्षिण टोला निवासी बुराई राम का पुत्र उमेश राम कोहरा से पैसेंजर छोड़ कर आ रहा था, तभी धराहरा से आगे बढ़ने के बाद ऑटो पलट गई, जिसके नीचे चालक उमेश राम दब गया। घटना सुनसान जगह पर होने के कारण राहगीरों ने ऑटो पलटा देख वहां पहुंचा तो देखा कि उसके नीचे चालक दबा पड़ा है, जिसे तुरंत निकाल कर माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहीं चिकित्सकों द्वारा उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा रेफर कर दिया गया। वहीं छपरा जाने के क्रम में रास्ते मे हो चालक की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही जहां परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतक को दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे एवम एक बच्ची हैं, जबकि एक बूढ़ी मां भी है। पिता की मौत बहुत पहले हो चुकी है। मृतक ही अपने परिवार का खर्च चलाने वाला था। अब उसको बच्चों का भरण पोषण कैसे होगा, लोगों में चिंता सता रही है।