ताजपुर में चोरी के सामान के साथ कार जब्त, दो गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: ताजपुर में चोरी के सामान के साथ एक कार जप्त किया गया है, जबकि पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जब्त चोरी के सामान
रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार की देर रात गश्त कर रही पुलिस को एक कार आती दिखाई दी। शक के आधार पर जब कार की तलाशी ली गई तो उस कार से कुरकुरे, चिप्स व गैलन आदि बरामद किया गया। पुलिस ने कार जप्त कर दोनों सवार को हिरासत में ले लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ताजपुर में ही एक दुकान से उक्त सामान की चोरी कर ली गई है। हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों में एक ताजपुर का रविराज सिंह तो दूसरा चेफूल का ललन प्रसाद बताया जा रहा है।
---------------------------
👍 मैट्रिक हो या इंटर! नीट या हो कोई कॉम्पटीशन! टॉपर्स देने वाला कोचिंग संस्थान! विद्यार्थियों व अभिभावकों का एकमात्र पसन्द! बीकेबी क्लासेज ताजपुर (सारण) शिक्षा के क्षेत्र में अनेक पुरस्कारों से सम्मानित शिक्षक बी के भारतीय द्वारा संचालित!
आज ही संपर्क करें! 9430510403