थाने में पहुँच प्रेमी युगल ने की मंदिर में शादी!
अजब प्रेम की गजब शादी के गवाह बने पुलिस व जन प्रतिनिधि!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: शनिवार की देर शाम माँझी थाना के सामने स्थित बजरंग बली की मन्दिर में एक अजीबो गरीब शादी का नजारा देखने को मिला। वहीं इसे देखने के लिए सड़कों पर सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गयी। पुलिस की देखरेख में सम्पन्न पंचायती के बाद प्रेमी युगल के माता पिता की रजामंदी तथा स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि एवम अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में माँझी थाना पुलिस ने चट मंगनी पट ब्याह की तर्ज पर प्रेमी जोड़े की शादी करा दी। ब्रम्हचर्य व्रत के पर्याय एवम कलियुग के जीवंत देवता हनुमान जी को साक्षी मानकर एक ही गांव के व एक दूसरे के पड़ोसी प्रेमी युगल ने जामा, जोड़ा, टोपी माला व मउर के बिना ही सात जन्मों तक साथ निभाने का कसमें खाकर एक दूसरे को अपना लिया। सिर्फ इतना ही नहीं सिन्दूर दान की रस्म अदायगी पूरी करने के तुरंत बाद प्रेमी युगल घर लौटने के बजाय किसी शहर में हनीमून के लिए रवाना भी हो गए।
बताते चलें कि माँझी थाना क्षेत्र के फतेहपुर सरैया निवासी राम रतन सिंह के पुत्र सतीश कुमार का पड़ोस के ही राज कुमार सिंह की पुत्री अनिता कुमारी के साथ कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार पहले तो दोनों के परिजन इस शादी के लिए राजी ही नही थे। वहीं परिजनों की बेरुखी को देखते हुए बिगत 12 जून को बैंक में पैसा निकालने की बात कहकर घर से निकली अनिता कथित रूप से सतीश के संग रफ्फूचक्कर हो गई थी। बाद में हकीकत का पता चलने पर दोनों के परिजनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया।
बताया जाता हैं कि बढ़ते तनाव को देखते हुए युवती के पिता ने घटना की जानकारी माँझी थाना पुलिस को भी दी थी। इसी बीच शनिवार को अचानक दोनों अपने गांव आ धमके। दोनों को एक साथ आया देख सतीश के पिता आग बबूला हो गए तथा उनको घर में प्रवेश करने पर रोक लगा दी। परिजनों की बेरुखी को देखते हुए प्रेमी युगल माँझी थाना पर पहुँच गए तथा साथ जीने मरने का हवाला देते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने दोनों के परिजनों के अलावा स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मिन्टू यादव तथा अन्य गणमान्य लोगों को थाना पर बुला लिया और पंचायती के माध्यम से दोनों के परिजनों को शादी के लिए राजी भी करा लिया। बाद में थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास के विशेष प्रयास के बाद थाना की चहारदीवारी के सामने स्थित बजरंग बली के मन्दिर में आनन फानन में सिंदूरदान की रस्म भी पूरी करा ली गई। मौके पर मौजूद अनेक गणमान्य लोग व पुलिस कर्मी इस अजीबोगरीब शादी के गवाह बने।
---------------------------
👍 मैट्रिक हो या इंटर! नीट या हो कोई कॉम्पटीशन! टॉपर्स देने वाला कोचिंग संस्थान! विद्यार्थियों व अभिभावकों का एकमात्र पसन्द! बीकेबी क्लासेज ताजपुर (सारण) शिक्षा के क्षेत्र में अनेक पुरस्कारों से सम्मानित शिक्षक बी के भारतीय द्वारा संचालित!
आज ही संपर्क करें! 9430510403