जमीनी विवाद में जमकर मारपीट! पांच घायल, एक सदर अस्पताल रेफर!
सारण (बिहार): मशरक थाना क्षेत्र के चाँद बड़वा चकला गांव मे दूसरे के जमीन पर जबरदस्ती मिट्टी भरवाने के विवाद मे जमकर दो पक्षों मे जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के उपरान्त आनन फ़ानन मे घायलों को परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक मे भर्ती कराया गया, जहाँ ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया तथा एक की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में परिजनों द्वारा बताया गया कि हमलोगों के जमीन पर गांव के ही प्रसाद व अरबिंद प्रसाद (पिता शिवपुजन प्रसाद जबरदस्ती मिट्टी भरवा रहे थे। उसी समय डॉ बैजनाथ सिंह की पत्नी प्रभावती देवी रोकने गई तो उन्हें धक्का मुक्की दे उनलोगोंने ने उसे जमीन पर धकेल दिया। वह महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी। हल्ला सुनकर उनके पुत्र संदीप कुमार गए तो उन्हें भी जमकर धारदार हथियार से लैस होकर आधा दर्जन दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें जमकर धुनाई कर दिया। साथ ही बारी बारी से पांच महिला पुरुष को जमकर मारपीट कर घायल कर दिया गया। मामले मे घायलों द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।