सारण: स्कॉर्पियो व कार में आमने सामने से हुई टक्कर! बाल बाल बचे सवारी!
सारण (बिहार): मशरक थाना क्षेत्र के सियरभुक गांव में स्कॉर्पियो और बोलेरो कार में आमने सामने से टक्कर हो गई। हालांकि टक्कर में दोनो वाहनों के सवारी बाल बाल बच गए। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहनों से यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच पड़ताल कर दोनो वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया।
घटना में संबंध में बताया जता है कि स्कार्पियो (BR 29 PA 1207) सिवान जिला के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव से हाजीपुर जा रही थी। वही पटना दानापुर से मारुति कार BR 01 PW 3405 सिवान जा रही थी कि मशरक थाना क्षेत्र के सियरभूका गांव में दोनो गाड़ी की आमने सामने से टक्कर हो गई जिसमें दोनो वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।