दिव्यांगों के लिए लगा मूल्यांकन सह पंजीकरण शिविर!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखण्ड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को एल्डिको कम्पनी द्वारा दिबयाँग जनों को कृत्रिम व सहायक उपकरण वितरण के लिए मूल्यांकन सह पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार में दिबयाँग बोझ नही बल्कि अवसर हैं। वे अपने हुनर से स्वयं को सबल बनाने के साथ साथ समाज को भी एक नई दिशा दे रहे हैं। शिविर को छपरा सदर एसडीओ संजय कुमार राय, बीडीओ रंजीत सिंह व सीओ धनंजय कुमार के अलावा भाजपा नेता हेमनारायण सिंह, मकेश्वर सिंह, अमरजीत सिंह, रमाशंकर मिश्र शांडिल्य, मनोज प्रसाद तथा जय किशोर सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन बबलू शर्मा ने किया।