अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लगा भव्य योग शिविर!
सिवान (बिहार): मैरवा स्टेशन स्थित रामजानकी मंदिर के भव्य प्रांगण में आज सुबह एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर लगाया गया जिसमे कार्यक्रम की शुरुआत श्रीकांत सिंह की योग प्रार्थना से हुई। तत्पश्चात योगगुरु इंद्रप्रताप सिंह उर्फ मुन्ना सिंह द्वारा बैठकर, खड़े होकर, पीठ वह पेट के बल लेटकर किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के सुखासन गरुड़ासन, उत्तानपादासन, भुजंगासन एवं श्वास प्रवास पर नियंत्रण को लेकर किए जाने वाले अनुलोम- विलोम, कपाल भारती, भ्रामणी प्राणायाम से परिचित कराते हुए प्रशिक्षित किया गया।
कार्यक्रम में श्रीकांत सिंह ने कहा कि आज का यह अभ्यास शिविर शारीरिक-मानसिक कल्याण को बढ़ावा देने तथा व्यक्तियों के फलने- फूलने और समाज में योगदान करने के लिए आवश्यक है। वहीं बिहार भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह उर्फ बिट्टू सिंह शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आज 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यशस्वी प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए इसे शांति, सद्भाव, सांस्कृतिक जागरूकता एवं विश्व कल्याण के लिए महत्वपूर्ण बतलाया।
कार्यक्रम में अनिल प्रजापति, वीरेंद्र जायसवाल, रितेश सिंह, संदीप कुमार जयसवाल, सौमिल उपाध्याय, निशांत कुमार, महेश कुमार, अनिल कुमार, धर्मनाथ सिंह, चंद्रप्रकाश तिवारी, समीर त्रिपाठी, छोटेलाल, सुनील कुमार, सुमंत बरनवाल, नागेंद्र सिंह, रूपेश व अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।