मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (रेलवे) ने किया सिवान व छपरा जंक्सन का निरीक्षण!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री संजय मिश्रा ने आज वाराणसी मंडल के सीवान एवं छपरा रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुख सुविधाओं एवं यात्रियों की भीड़ के प्रबंधन तथा बढ़े हुए यात्री घनत्व के अनुरूप पेय जल तथा अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित को निर्देश दिया। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री संजय मिश्रा पूर्वाह्न सीवान स्टेशन पर रेलमार्ग से निरीक्षण हेतु पहुँचे थे। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान, वाणिज्य निरीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री संजय मिश्रा ने अपने निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले सीवान स्टेशन पर यात्री सुख-सुविधाओं से सम्बंधित वाटर बूथ, बेन्चेस, यात्री शेड,सामान्य यात्री हाल, टिकट बुकिंग काउंटर, पूछ-ताछ काउंटर, विद्युत पंखों, वाटर कूलर, वाटर वेण्डिंग मशीन, लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियों, फ़ूड स्टालों, फ़ूड प्लाजा, पार्किंग, सर्कुलेटिंग एरिया, पे एण्ड यूज टायलेट, प्लेटफार्मों, यात्री प्रतीक्षालयों तथा स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख-सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया।
उन्होंने गर्मियों में होने वाली अत्यधिक भीड़ के अनुरूप स्थलीय निरीक्षण कर उप्ल्लब्ध यात्री सुविधाओं की समीक्षा की तथा स्टेशन पर बढ़ी हुई यात्री संख्या के अनुसार भीड़ प्रबंधन करने, जनरल कोचों के दबाव को कम करने, टिकट काउंटरों पर रेलवे सुरक्षा बल की मदद से कतार लगवाने तथा गाड़ियों को उनके निर्धारित प्लेटफार्म पर लेकर संतुलन बनाने एवं भगदड़ जैसी स्थिती को रोकने के सम्बन्ध में सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया।
अपने निरीक्षण के दौरान श्री संजय मिश्रा ने सीवान जं से गुजरने वाली गाड़ी सं-15707 आम्रपाली एक्सप्रेस के सामान्य श्रेणी के कोच का औचक निरीक्षण किया और अत्यधिक भीड़ के दबाव को कम करने हेतु रेलवे सुरक्षा बल की मदद से प्रबंधन कराया। इसके लिए उन्होंने स्टेशन अधीक्षक को निर्देश दिया की गाड़ियों का प्लेसमेंट करते समय ध्यान दिया जाये की सामान्य श्रेणी के कोच वाटर बूथों के निकट आयें जिससे उसमें सफर कर रहे यात्रियों को सुविधा हो। तदुपरांत श्री मिश्रा ने जन आहार केंद्र का निरीक्षण कर जनता भोजन की उपलब्धता एवं गुडवत्ता परखी और उसके कुशल प्रबंधन पर प्रसन्नता व्यक्त की।
इसके बाद प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री संजय मिश्रा ने अपने निरीक्षण के क्रम में छपरा जं स्टेशन पर यात्री सुख-सुविधाओं से सम्बंधित वाटर बूथ, बेन्चेस, यात्री शेड, सामान्य यात्री हाल, टिकट बुकिंग काउंटर, पूछ-ताछ काउंटर, विद्युत पंखों, वाटर कूलर, वाटर वेण्डिंग मशीन, लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियों, फ़ूड स्टालों, फ़ूड प्लाजा, पार्किंग, सर्कुलेटिंग एरिया, पे एण्ड यूज टायलेट, प्लेटफार्मों, यात्री प्रतीक्षालयों तथा स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख-सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया।
उन्होंने गर्मियों में होने वाली अत्यधिक भीड़ के अनुरूप स्थलीय निरीक्षण कर उप्ल्लब्ध यात्री सुविधाओं की समीक्षा की तथा स्टेशन पर बढ़ी हुई यात्री संख्या के अनुसार भीड़ प्रबंधन करने, जनरल कोचों के दबाव को कम करने, टिकट काउंटरों पर रेलवे सुरक्षा बल की मदद से कतार लगवाने तथा गाड़ियों को उनके निर्धारित प्लेटफार्म पर लेकर संतुलन बनाने एवं भगदड़ जैसी स्थिती को रोकने के सम्बन्ध में सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया।
अपने निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने सीवान एवं छपरा स्टेशनों पर लगाई गयी सभी वाटर वेण्डिंग मशीनों का निरीक्षण किया और निर्बाध पानी की उपलब्धता हेतु स्टाल संचालकों को भी पर्याप्त पानी की बोतलें रखने हेतु निर्देशित करते हुए साफ-सफाई एवं रख-रखाव के संबंध में निर्देश दिया।