मुखियापति हरेंद्र यादव को अपराधियो ने मारी गोली!
अस्पताल जाने के क्रम में ही मौत!
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड के मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखियापति हरेन्द्र यादव की शनिवार की देर शाम गोली मार कर हत्या। अपने घर से कुछ हो दूरी पर बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियो ने उनके पेट मे गोली मार दी। आनन फानन में उन्हें एकमा ले जाया गया जहाँ गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही छपरा ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही पूर्व मुखिया पति ने दम तोड़ दिया। छपरा पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की घर सुन उनके परिवार व समर्थकों में कोहराम मच गया तथा चीख पुकार मच गई। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव उनके घर मुबारकपुर के मैनपुरवा पहुँचा गया है जहाँ काफी भीड़ उमड़ पड़ी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए माँझी पुलिस ने मुबारकपुर के आसपास के इलाका को पुलिस छावनी में तब्दील कर रखा है। परिजनों व शुभचिंतकों के रुदन क्रंदन से माहौल गमगीन है। जानकारी के अनुसार समाचार लिखे जाने तक थाने में एफआईआर दर्ज नही कराई गई थी।हालांकि सारण एसपी द्वारा सारण पुलिस मुख्यालय के उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर दिया गया है। घटना स्थल की जांच कर व अपराधियो की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए त्वरित कार्रवाई भी जारी है।