करेंट के संपर्क में आने से वृद्ध की मौत!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के बरेजा में अर्थिंग के तार में अचानक आए करंट के संपर्क में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर पहुंची दाउदपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के छपरा भेज दिया है। मृतक की पहचान लगभग माँझी प्रखंड के बरेजा निवासी 60 वर्षीय सुरेन्द्र तिवारी के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि शनिवार की सन्ध्या 7:30 बजे बरेजा निवासी बहुत ही गरीब सुरेन्द्र तिवारी उर्फ जालिम बाबा बिजली के पोल में प्रवाहित करेंट के चपेट में आ गए जिससे उनकी मृत्यु हो गई। इनके दो पुत्री और एक पुत्र हैं। एक पुत्री की शादी ग्रामीणों के सहयोग से 2 साल पहले हो चुकी है। एक पुत्री और पुत्र अभी छोटा है। दुर्भाग्य की बात है कि इनका अपना कोई न घर है और न ही अपना घर बनाने के लिए जमीन। सारे परिवार की जिम्मेदारी इनके ही ऊपर निर्भर थीं। इनकी पत्नी की मृत्यु बहुत पहले ही हो चुकी हैं। वहीं इस घटना के पश्चात परिवार में कोहराम मच गया तथा क्षेत्र में दुख की लहर दौड़ पड़ी।