मौनिया बाबा का मंदिर अब गुफा में तब्दील!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंहः माँझी के प्रसिद्ध रामघाट स्थित मौनिया बाबा का मंदिर अब गुफा की शक्ल में तब्दील हो चुका है। पत्थर को काटकर मन्दिर की शक्ल देने वाले मौनिया बाबा नामक संत के ब्रम्हलीन होने के लगभग दो दशक बाद संत रामदास उदासीन जी महाराज के संयोजकत्व में प्रसिद्ध स्थानीय पेंटर ओमप्रकाश के सहयोग से पेंटिंग के माध्यम से मन्दिर को गुफा की शक्ल में परिवर्तित कर दिया गया है। श्रद्धालु भक्त मन्दिर के इस बदले स्वरूप को देखने दूर दूर से पहुँच रहे हैं। संत उदासीन ने बताया कि मैदानी क्षेत्र में स्थित मंदिर के पहाड़ीनुमा व गुफानुमा शक्ल से बेहद प्रभावित हो रहे हैं।