किसान सलाहकारों ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया समर्थन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के आह्वान पर आज मंगलवार को सारण जिले के सभी प्रखंडों के किसान सलाहकार अपने 3 सूत्री मांगों के समर्थन में जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में धरना पर बैठ कर अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन किया।
आज के धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, विद्या भूषण प्रसाद, शंभूनाथ रजक, सुनील कुमार सिंह, देवानंद राम, रूपेश कुमार, लाल बाबू प्रसाद, सुनील कुमार, मुन्ना रजक, गुड्डू आलम, अभिषेक आनंद व जितेंद्र कुमार आदि ने संबोधित किया। जारी विज्ञप्ति की अनुसार उनकी मुख्य मांगे डीएलडब्ल्यू में समायोजन, त्रिस्तरीय कमेटी को लागू करना तथा ईपीएफ लाभ से आच्छादित करना है।