बिहार के कृषि समन्वयक एक सूत्री मांग को लेकर वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार कृषि समन्वयक कार्य समिति पटना के तत्वधान में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि आज मंगलवार से अपने एक सूत्री मांग को लेकर वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस बैठक में अपनी 1 सूत्री मांग वेतनमान संशोधन के समर्थन में प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने एवं रणनीति के तहत चरणबद्ध आंदोलन पर भी चर्चा की गई। सारण जिले के 103 कृषि समन्वयक एकमत से हुंकार भरे हैं कि उन लोगों की मांग पूर्ण होने तक हड़ताल जारी रहेगा। जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि दिनांक 10 अगस्त 2022 को कृषि विभाग के सचिव, अध्यक्षत एवं निदेशक की उपस्थिति में ग्रेड पर संशोधन हेतु लिखित आश्वासन के साथ हड़ताल समाप्त की गई थी। परंतु आज तक उनकी मांग पूरी नहीं की गई है। आज सभी कृषि समन्वयक अपने आप को ठगा हुआ एवं साजिश का शिकार महसूस कर रहे हैं। अतः सर्वसम्मति से इस बैठक में निर्णय लिया गया कि पूरे बिहार के कृषि समन्वयक के साथ सारण जिले के कृषि समन्वयक आज से मांग पूरी होने तक हड़ताल पर रहेंगे। सरकार उनकी वेतनमान संशोधन करें, क्योंकि इसके लिए संचिका तैयार करने के उपरांत आज तक लंबित रखा गया है।