कायाकल्प योजना के तहत माँझी सीएचसी को मिला एक लाख का अवार्ड!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: राज्य सरकार के कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तर्गत माँझी सीएचसी को एक लाख रूपये के अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर और अभिलेखों का अवलोकन किया था। निरीक्षण के दौरान दवाओं की उपलब्धता, वितरण एवम सभी प्रकार के रोगों की जांच भर्ती और आपातकालीन सुविधाएं, सफाई, महिलाओं को दी जा रहीं स्वास्थ्य सेवाएं, और देखभाल के स्तर की जांच की।
टीम ने स्वास्थ्य कर्मचारियों का इंटरव्यू करके उनके ज्ञान के स्तर का आंकलन किया। जिसके आधार पर प्रदेश के सभी अस्पतालों की ग्रेडिंग की गयी। ग्रेडिंग के आधार पर सरकार की ओर से माँझी सीएचसी को एक लाख रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। पुरस्कार मिलने पर स्वास्थ्य कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है।