चाकू मारकर एक ही परिवार के तीन भाईयों की हत्या!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा थाना क्षेत्र के पंचुवा पंचायत के अंतर्गत आने वाले गंगवा गांव में बीती रात एक ही परिवार के तीन लोगों की महज जमीन विवाद में चाकू गोंद कर हत्या दी गयी है। घटना के पश्चात क्षेत्र गमगीन हो गया है। बीती रात्रि हुई जमीनी विवाद में मारपीट में तीन भाइयों की हत्या एक भाई ने ही कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार एकमा थाना क्षेत्र के गंगवा ग्राम निवासी स्वामी नाथ महतो व दिनेश महतो की मौत एकमा सीएचसी में उपचार के दौरान हो गई। वहीं एक भाई राजेश्वर महतो की मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया व क्षेत्र गमगीन हो गया है।
बताया जाता है कि एक परिवार में पांच भाई थे, जिनमें तीन भाइयों की हत्या एक भाई ने चाकू मारकर कर दी है।।बीती रात करीब 11:00 बजे के आसपास घटना को अंजाम दिया गया है। जब परिवार के सभी लोग सोने जा रहे थे, तभी जमीनी विवाद का मामला उठा और इस दौरान चाकूबाजी हो गयी। इस घटना में एक ही परिवार के पंकज कुमार महतो समेत कलावती देवी, नीतू कुमारी व पिंकी कुमारी घायल हो गयी हैं जिनका उपचार एकमा सीएचसी में किया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद एकमा थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा दल बल के साथ पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। गंगवा गांव में पुलिस तैनात हो गयी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है।पुलिस ने परिजनों के बयान के अनुसार कार्यवाही प्रारंभ कर दी है और मामला दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।