नई शिक्षक नियमावली के खिलाफ शिक्षकों ने कर दिया बड़े आंदोलन का आगाज!
पश्चिम चम्पारण (बिहार): बिहार में नई शिक्षक नियमावली के तहत बीपीएससी से होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति के विरोध में शनिवार को शिक्षकों ने एक बड़े आंदोलन का आगाज कर दिया है। पश्चिम चंपारण जिले के भीतिहरवा बापू आश्रम से बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने जन जागरण और हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान को संबोधित करते हुए संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि चंपारण की इस धरती से बापू ने किसानों एवं मजदूर वर्ग को नील के दाग से मुक्त किया था। हम यहीं से सरकार के नियोजनवाद के दाग को छुड़ाने का आगाज आज कर रहे हैं। देश के संविधान की धारा 19 पर बिहार सरकार ने हमला कर लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलने का प्रयास किया है। उसे हम विफल करके ही दम लेंगे। वक्त रहते राज्य सरकार सचेत नहीं हुई तो, जनता उनकी कठिन परीक्षा लेगी। उन्होंने कहा कि प्राथमिक से उच्च माध्यमिक तक के शिक्षक संगठन को एक साथ मिलकर शोषण से मुक्ति के लिए संघर्ष करें। हमारी मांग है कि सभी शिक्षकों को सरकारी किया जाए।
उक्त मौके पर संघ अध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के नेता आनंद कौशल, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के नेता वंशीधर वासी, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद राय, समरेंद्र बहादुर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह कुशवाहा सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।