ट्रक और ई रिक्सा के टक्कर में 6 की मौत 4 घायल!

पटना (बिहार): पटना-मोकामा स्टेट हाइवे पर बख्तियारपुर में आज शुक्रवार को एक मिनी ट्रक ने दो ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दिया, इसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा बखितयारपुर थाना के तहत मोगलपुरा के पास हुआ।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आज शुक्रवार को एक तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने दो ई रिक्शा को टक्कर मार दो जिसमें में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं चार अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हैं। आनन-फानन में स्थानीय पुलिस ने सूचना पाकर पहुंच कर घायलों को सीएचसी बख्तियारपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया है। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि लखनपुरा में एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर दो ई रिक्शा को टक्कर मार दी है। इसके बाद पेड़ से जाकर टकरा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही, पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद इलाके में लोगों में काफी आक्रोश है।
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर सभी मृत जनों के पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट कर दूध जाहिर किया है।