सचिन कश्यप के एनटीपीसी की परीक्षा में सफलता पर क्षेत्र में खुशी!
/// जगत न्यूज़ दर्शन
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के कोहड़ा बाजार निवासी प्रमोद कुमार सिंह व संजू कुमारी के पुत्र सचिन कश्यप ने रेलवे भर्ती बोर्ड रांची के द्वारा आयोजित एनटीपीसी की परीक्षा में गुड्स गार्ड के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। हालांकि सचिन का परिवार मांझी क्षेत्र के हीं टेघड़ा गांव का मूल निवासी रहा है।
बचपन से मेधावी रहे सचिन कश्यप ने आदर्श उच्च विद्यालय कोहड़ा से मैट्रिक, नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर से इंटरमीडिएट करने के बाद उड़ीसा कटक से बीटेक की पढ़ाई करने के बाद रेलवे की तैयारी में जुट गया था। रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा 2022 में ली गई परीक्षा के बाद हाल हीं में जारी रिजल्ट में सचिन ने सफलता हासिल कर अपने सपने को साकार किया है। उसकी सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
गुड्स गार्ड के पद पर चयनिय होने पर काशीनाथ सिंह, जयप्रकाश सिंह, सत्येंद्र नाथ सिंह, श्रीकांत सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, राम मूरत सिंह, अर्जुन सिंह, त्रिभुवन सिंह, वरुण कुमार सिंह, संदीप कुमार, नेहा कुमारी, नित्यानंद सिंह, पूर्व मुखिया केशव सिंह, शिक्षक नेता दिनेश सिंह, राजीव कुमार शर्मा समेत अनेक लोगों ने बधाई दी है।