सारण: पुरानी रंजिस में हुई चाकूबाजी, एक युवक जख्मी! पटना रेफर!

सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के मारी पुर कला गांव में हुई चाकू बाजी में एक व्यक्ति गंभीर उसे जख्मी हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया। घटना बुधवार की दे रात की बताई जाती है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि फतेह राय के टोला (जिला बलिया) निवासी नरेंद्र सिंह तड़का के जमीन पर माँझी क्षेत्र के माड़ीपुर कला गांव में रहते हैं जिनके पुत्र रोहित कुमार एवं गांवों के एक व्यक्ति से पुरानी रंजिस चल रही थी। इसी क्रम में बुधवार की देर रात रोहित कुमार अपने ही गांव के नारायण सिंह के दरवाजे पर जाकर गाली-गलौज करने लगा। नारायण सिंह के परिजनों द्वारा जब गाली-गलौज करने से मना किया गया तो रोहित सिंह उन लोगों से उलझ गए और मार पीट होने लगी। इसी दौरान हुई चाकूबाजी में रोहित सिंह गंभीर रुप से जख्मी हो गए जिन्हें आनन फानन में माँझी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया। हालांकि स्थिति गंभीर होने पर छपरा से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक इसमें कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी। हालांकि यह पुलिस की जांच पड़ताल के विषय है।