सारण: किसानों की आय में वृद्धि को पशुपालन प्रशिक्षण सम्पन्न!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: कृषि विज्ञान केंद्र माँझी में किसानों की आय में वृद्धि को लेकर आयोजित तीन दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। इस बीच प्रशिक्षुओं को अच्छी नस्ल की दुधारू गाय, पशुओं के रहने के स्थान व चारे का प्रबंधन, पशुओं में होने वाली बीमारी व रोकथाम के उपाय आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण प्रभारी डॉ सौरभ शंकर पटेल के द्वारा पशुओं के दूध से तैयार विभिन्न उत्पाद एवं उनके व्यवसाय के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
उन्होंने प्रशिक्षुओं को प्रेरित करते हुए कहा कि खेती के साथ हीं आधुनिक व वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन कर किसान आर्थिक रूप से काफी स्वावलंबी व सशक्त बन सकते हैं। प्रशिक्षण का समापन कुल 30 प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र व एक-एक किलो अजोला देकर किया गया। उक्त मौके पर मांझी कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक अभय कुमार सिंह समेत केंद्र के दर्जनों अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।