प्राण प्रतिष्ठा (मूर्ति स्थापना) का मनाया गया भव्य वार्षिकोत्सव!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सिवान (बिहार): आंदर प्रखंड के भरटोलिया में बुधवार को श्री हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा (मूर्ति स्थापना) का भव्य वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में सुबह कलश यात्रा भी निकाली गई जिसमें हजारों ग्रामीण एवं श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।
मंदिर यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष श्री अशोक राजभर ने बताया कि आज के ही दिन मंदिर में मूर्ति की स्थापना हुई थी और प्रत्येक वर्ष इस स्थापना दिवस का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। आगे वार्षिक उत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा राय ने बताया अब कलश यात्रा के पश्चात 24 घंटे का अखंड हरि नाम कीर्तन होगा। तत्पश्चात आरती, महा भंडारा का आयोजन दिनांक 25 मई 2023 गुरुवार को किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में शिवजी राजभर, परमेश्वर राजभर, कृष्णा राजभर, गुलाबचंद राजभर, योगेंद्र राजभर, रामेश्वर, दुर्गेश राजभर एवं यजमान गामा राजभर जी उपस्थित रहे।