सारण: सड़क नहीं तो वोट नहीं! ग्रामीणों में सुलगा आक्रोश!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: लोक सभा चुनाव नजदीक आता देख ग्रामीण जनता भी विकास के मुद्दों को लेकर मुखर होने लगी है। गुरुवार को ताजपुर एकमा मुख्य मार्ग के चंदउपुर गांव के समीप सड़क निर्माण न होने से सड़क का कष्ट झेल रहे ग्रामीणों ने मीठे स्वर में विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने सड़क पर उतर कर सड़क नहीं तो वोट नही का नारा भी लगाया ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि और प्रशासन को खड़ी खोटी सुनाई उन्होंने कहा कि कहा कि यदि सड़क नहीं बनी तो वे आने वाले चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
आपको बता दें कि ताजपुर एकमा मुख्य मार्ग के बीचों बीच चंदउपुर गांव के ग्रामीण कई वर्षों से सड़क निर्माण नही होने से मुख्य मार्ग पर कीचड़ के साथ जल जमाव की मार झेल रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते सड़क निर्माण नहीं कराया गया तो हम चुनाव में न तो हिस्सा लेंगे और न ही मतदान करेंगे।