गंगा स्नान के दौरान युवक की डूब कर मौत! गांव में कोहराम!

सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी के घोरहट मठिया गांव के एक युवक की बलिया के मझौवा के समीप गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत से मौत हो गई। मृतक तीन दिनों पूर्व एक शादी समारोह में शामिल होने के उद्देश्य से मझौवा स्थित अपने फूफा के घर गया था। मंगलवार की सुबह अपने रिश्तेदारों के साथ गंगा दशहरा के मौके पर वह नदी में नहाने गया था। इस दौरान पांच युवक अचानक डूबने लगे। हालाँकि वहां मौजूद लोगों ने चार युवकों को तो बचा लिया पर एक युवक की मौत हो गई। मृतक माँझी थाना क्षेत्र के घोरहट मठिया निवासी सोनालाल भारती का 19 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार भारती बताया जाता है। वह इंटरमीडिएट का छात्र था। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके गांव पहुंचा तो गांव में कोहराम मच गया।