सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों के घर पहुंचे सिग्रीवाल!
दिया सांत्वना व सहायता राशि!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखंड के डुमरी गांव निवासी हरेंद्र राम के पुत्र पल्विंदर राम की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद मंगलवार को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल डुमरी गांव पहुँचे तथा परिजनों से मुलाकात की। सांसद श्री सिंह ने परिजनों को सरकार के तरफ से मिलने वाली मुआवजा के अलावा परिवार को हर सम्भव मदद का भरोषा दिया। उन्होंने मृतक पिता के अलावा परिजनों को सांत्वना दिया।
मालूम हो की पिछले 16 मई के दिन मृतक अपने दोस्तों के साथ बाइक के शादी समारोह की सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहे थे। इसी बीच बाइक फिसल कर गिर गया, जिसमे पलविलंद की मौत हो गई थी, जबकि दो युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे। सांसद ने मृतक की बहन की अगले माह होने वाली शादी में सहयोग स्वरूप दस हजार रुपये प्रदान किया। सांसद के साथ मौके पर शिवाजी सिंह, मनोज प्रसाद, रधुनाथ ओझा तथा जयकिशोर सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।