पहलवानों के समर्थन में भारत मां की गोद में सोए एनएसयूआई कार्यकर्ता!
रिपोर्ट: सुरेश सैनी
झुंझुनूं (राजस्थान): छात्र संगठन एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव राहुल जाखड़ के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा झुंझुनू कलेक्ट्रेट पर अनूठा प्रदर्शन किया गया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर पहले तो बृजभूषण सिंह का पुतला फूंका एवं बाद में कलेक्ट्रेट के आगे भारत माता की गोद में सो गए। एनएसयूआई पूर्व महासचिव राहुल जाखड़ ने बताया कि आज देश जिस स्थिति में है वह शर्मनाक है ऐसे भारत की कभी किसी ने कल्पना नहीं की थी। हमारे देश में दो प्रकार के कानून चल रहे हैं। एक कानून देश की आम जनता के लिए। दूसरा कानून देश के राजनेताओं के लिए। क्योंकि, देश में जब भी महिला उत्पीड़न का कोई मुकदमा दर्ज होता है तो पहले गिरफ्तारी होती है, फिर जांच शुरू की जाती है। राजनेताओं के लिए यह कानून बना दिया है कि उनके ऊपर अगर कोई मुकदमा दर्ज करवाएगा तो मुकदमा दर्ज करवाने वालों को घसीटा जाएगा, मारा जाएगा और उन पर मुकदमा दर्ज कर लिए जाएंगे। हमारे देश के गौरव हमारे पहलवानों के साथ यह अन्याय झुंझुनू जिले का युवा कदापि सहन नहीं करेगा, जिस हद तक हमें जाना पड़ेगा हम पीछे नहीं हटेंगे। प्रदेश सचिव सतीश सुंडा ने बताया कि कल जिस प्रकार की घटना जंतर मंतर पर हुई वह लोकतंत्र की हत्या है देश के संविधान की हत्या यह देश के लिए काला दिन है।
इस दौरान कैप्टन मोहनलाल जी, उपाध्यक्ष राहुल चाहर, पवन सांखला, प्रभारी सुशांत चौधरी, झुंझुनू महासचिव रोनक नेहरा, विवेक थाकन, छात्र नेता जितेंद्र स्वामी, सुनील सिहाग, अमनदीप महला, अक्षय जाट, आशीष बुगालिया, श्रवण मीणा, प्रवीण सुंडा, अंकित मांजू, अमित चौधरी, साहिल सचिन, तेतरवाल अंकित, सोनू पंकज चाहर, निक्कू भालोटिया, पंकज महला, विकास महला, विनय योगी व दीपक चौधरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।