आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सेविकाओं ने मनाया अन्नप्राशन एवम पूर्व शिक्षा प्रवेशोत्सव!
सारण (बिहार): माँझी प्रखण्ड अन्तर्गत नगर पंचायत माँझी की सेविका सोनी रानी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 295 (माली टोला) पर अन्नप्राशन एवम विद्यालय पूर्व प्रवेशोत्सव मनाया गया, जिसमें दर्जनों बच्चों एवं महिलाओं के साथ सेविका सोनी रानी एवम सहायिका सलमा खातुन, सीता देवी, मानती देवी, विधा देवी व सुधा देवी उपस्थित रहे।