एमएलसी सच्चिदानंद राय ने वायरल सिंगर रौनक रतन को रोनाल्ड कीबोर्ड से किया सम्मानित!
सारण (बिहार) एमएलसी ई सचिदानंद राय ने सारण जिले के लौवां स्थित अपने आवास पर छपरा के बाल कलाकार वायरल सिंगर रौनक रत्न के सपनो को आज नई उड़ान दी है। श्री राय ने आज बाल कलाकार रौनक रतन को रोनाल्ड XPS 30 की बोर्ड म्यूजिक इंस्टूमेंट प्रदान कर सम्मानित किया।
बतातें चले कि रौनक रतन छपरा जिले के माँझी प्रखंड के ताजपुर निवासी लोक गायक रत्नेश रतन के पुत्र है। बाल कलाकार रौनक रतन अपने गायकी खासकर समसामयिक मुद्दों और राजनीतिक मुद्दों को उठा पटक के गानों के लिए देश भर में वायरल रहा है।
वहीं आज इस नन्हे प्रतिभा को जब एमएलसी ई सचिदानंद राय ने खुद अपने आंखों से देखा तो वे भी उसके प्रशंसक बन गए। इस दौरान श्री राय ने कहा कि मैं सारण के प्रतिभाओं को उभारने हेतु उनके संरक्षक के रूप में उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया हूँ। रौनक रत्न गायकी की क्षेत्र में अदुतीय है। इस बालक ने मुझसे रोनाल्ड XPS 30 की बोर्ड को अपने अभ्यास के लिए जरूरी बताया, तो उक्त बालक की प्रतिभा को देखते हुए, उसके हसरत को देखते हुए, मैंने उसे सम्मान स्वरूप उक्त की बोर्ड को सौपा जो इसके अभ्यास में मददगार होगा। इस बच्चे में स्टार बनने के सभी गुण है और आगे भी हर सम्भव मदद करूँगा।
वही बाल कलाकार रौनक रतन ने सम्मान प्राप्त कर कहा कि इससे अभ्यास में सहूलियत होगी। आज मेरा यह सपना पूरा हुआ। उम्मीद न थी की ऐसा अत्याधुनिक वाद्य यंत्र मुझे मिलेगा। परन्तु एमएलसी सर ने मेरे सपनों को पूरा किया है, मैं इसके लिए उनका सदा आभारी रहूंगा। अब मैं इस वाद्ययंत्र का उपयोग कर अंतराष्ट्रीय स्तर पर जिले का मान बढ़ाऊंगा।