माँझी के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू राय पर हमला! प्राथमिकी दर्ज!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: नवगठित नगर पंचायत माँझी के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विशाल कुमार यादव उर्फ बिट्टू राय के साथ सोमवार की देर शाम मारपीट होने की खबर है। इस मामले में उनके द्वारा स्थानीय थाने में मंगलवार को एक प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।
बिट्टू राय द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा है कि वे बंगरा गांव में नेवता कर के सहयोगियों के साथ अपनी स्कार्पियो से घर लौट रहे थे। तभी माँझी इंटर कॉलेज के समीप झारखंड नम्बर की एक गाड़ी पर सवार लोगों द्वारा ओवरटेक कर आगे से घेर लिया गया। उसके बाद उस गाड़ी से धर्मेंद्र उर्फ राजू रुद्रा तथा शैलेश यादव दो अन्य लोगों के साथ उतरे और मेरी स्कार्पियो में बैठे रामजी कुमार मांझी को नीचे खींचकर जाति-सूचक शब्दों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे, जिसका विरोध करने पर राजू रुद्रा ने अपनी गाड़ी से राइफल निकाल कर मेरे ऊपर फायर कर दिया। हालाँकि मेरे सहयोगियों के द्वारा बचाव करते हुए उनकी राइफल के फायर मोड को ऊपर उठा देने के कारण गोली ऊपर से निकल गई, जिसके बाद शैलेश यादव के द्वारा चाकू से वार कर उन्हें जख्मी कर दिया गया। इसी क्रम में राजू रुद्रा ने मेरे सिर पर राइफल की बट से प्रहार कर दिया। तथा मेरे गले से लगभग 20 ग्राम के सोने की चेन को झपट लिया गया। मांझी थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की तहकीकात करने में जुट गई है।