पिक से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त!
सारण (बिहार): माँझी के जेपी सेतु स्थित चेक पोस्ट पर उत्पाद पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में एक पिकअप से 70 पेटी के करीब टेट्रा पैक शराब जब्त किया है। जांच के क्रम में ही पुलिस को चकमा देकर चालक तस्कर पिकअप छोड़ फरार हो गया। पिकअप में मुर्गी के दाने की आड़ में ले जाया जा रहा था शराब। जानकारी के अनुसार वाहन जाँच स्कैनर से किया जा रहा था। मौके पर माँझी थाना प्रभारी अशोक दास, उत्पाद पुलिस के एएसआई सियाराम साह सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद रहे।