पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भाजपा ने दी श्रद्धांजलि!
झुंझुनू (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: भारत के किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर स्थानीय जिला परिषद स्थित सांसद कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन किसानों के हित में समर्पित किया। वे किसानों के मसीहा थे। भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने राम मनोहर लोहिया के साथ मिलकर देशभर में ग्रामीण सुधार आंदोलन चलाया, जिसके तहत ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोगों व किसानों की दशा व दिशा को सुधारने का कार्य किया। उनका संपूर्ण जीवन किसान हितेषी रहा। इस मौके पर जिले के संगठन प्रभारी केडी बाबर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा भी उपस्थित रहे।