छपरा में एक बार फिर दिखी डीडीसी की दबंगई!
होमगार्ड के जवान को पीट पीट कर घायल करने का है आरोप!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा डी डी सी के द्वारा आधी रात में गृह रक्षक से अभद्र व्यवहार करने अभद्र भाषा का प्रयोग करने और बिजली के मोटे तार से मारपीट का लगा आरोप। घायल होमगार्ड के जवान का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज।
छपरा समाहरणालय परिसर मैं आज जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे गृह रक्षा वाहिनी स्वम सेवक संघ। गृह रक्षा वाहनी के सचिव दीपक कुमार ने बताया कि आज हमारे सद्स्य गृह रक्षा वाहनी अशोक कुमार साह के साथ जो उप विकास आयुक्त प्रियंका कुमारी ने अपने आवास पर 12 बजे रात्रि में किसी मीटिंग से लौटी थी, तभी संतरी ने गेट खोला और मैडम का गाड़ी अंदर पहुंचा। मैडम अंदर पहुंचते ही अपने गाड़ी से नीचे उतरते ही गृह रक्षक जो अपनी रात्रि का ड्यूटी ज्वाइन करने वाला था तभी उस से पूछ डाला की तुम यहां क्या कर रहे हो? तो गृह रक्षक ने जवाब दिया कि हमारी ड्यूटी यहां पर है। उस पर मैडम ने कहा रोड पर क्या तुम्हारा बाप ड्यूटी करेगा? उसके बाद राड निकालकर ddc मैडम ने गृह रक्षक को अभद्र भाषा का प्रयोग गाली गलौज करते हुए उस पर वार कर दिया, जिससे वह होमगार्ड जवान के शरीर पर कई जख्म हो गया फिर ज्यादा दर्द होने पे उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। पूरी तरह से डरा गृह रक्षक ने बताया कि वह अपनी ड्यूटी करने असमर्थ है, जिसे लेकर होमगार्ड संघ के लोगों ने जिलाधिकारी से ddc पर करवाई की मांग करते हुए कहा कि अगर करवाई नही होती है तो जिले भर के होमगार्ड के जवान सभी डियूटी को बहिष्कार कर देंगे।