गंगा दशहरा पर्व पर माँझी के रामघाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी।
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी के राम घाट पर गंगा दशहरा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में पवित्र स्नान किया तथा पूजा अर्चना की। मौके पर श्रद्धालुओं आटे का गोला पीठा चढ़ाया और मन्नते मांगी। मंगलवार की अहले सुबह से ही राम घाट पर दूर दराज से पहुँचे लोगों की भारी भीड़ से मेला जैसा माहौल उपस्थित हो गया। सरयू में स्नान के लिए श्रद्धालु वाहनों से आते रहे, जिसको लेकर माँझी चट्टी से राम घाट तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। मौनी बाबा मंदिर के पुजारी संत राम दास उदासीन ने बताया कि गंगा दशहरा हिंदुओं का पवित्र त्योहार माना जाता है। इस दिन गंगा का नाम लेने, सुनने, देखने, स्नान, ध्यान, पूजा करने से दस प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है। ऐसा शास्त्र में वर्णन है। मान्यता है कि स्नान दान करने से सभी तरह के पापो से मुक्ति मिलती है। उधर हनुमान वाटिका मंदिर परिसर में आयोजित 24 घण्टे के अखण्ड अष्टयाम के समापन के अवसर पर भब्य आरती व हवन के साथ दो दिवसीय अनुष्ठान का समापन हो गया।
इस मौके पर आयोजित भंडारा मे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। अनुष्ठान का संचालन संत राम प्रिय दास तथा संत राम सेवक दास ने किया।