माँझी: उपचुनाव में शिव कुमार साह व रेखा देवी विजयी!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के मरहा पंचायत में शनिवार को सम्पन्न मतगणना के पश्चात सरपंच पद के चुनाव में शिव कुमार साह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी देव् नाथ साह को महज दो मतों के अंतर से पराजित कर दिया। विजयी प्रत्यासी को 890 मत मिले जबकि मुख्य प्रतिद्वन्द्री को 888 मत प्राप्त हुआ। चुनाव में तीसरे नम्बर पर रहे प्रत्यासी दिलीप साह को महज 493 मत पाकर ही संतोष करना पड़ा। मतगणना सम्पन्न होने के बाद जीत की घोषणा होते ही शिव कुमार साह के समर्थक उनको माला पहनाकर तथा लड्डू बाँटकर अपनी खुशी का इजहार किया। समर्थकों ने उनके समर्थन में जमकर नारे बाजी भी की।
उधर इनायत पुर पंचायत के वार्ड नम्बर 6 से पंच पद की प्रत्यासी रेखा देवी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी मिन्ता देवी को 45 मतों के अंतर से पराजित कर दिया। रेखा देवी को कुल 74 तथा मिन्ता देवी को 29 मत प्राप्त हुए। दोनों विजेताओं को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया। मौके पर चुनाव में शामिल कर्मी व पुलिस के जवान आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।
बताते चलें कि उक्त पंचायत के निर्वाचित सरपंच पुनीलाल साह के गत वर्ष अक्टूबर माह में हुए निधन के पश्चात मरहा में चुनाव आयोग द्वारा गुरुवार को सरपंच पद का उप चुनाव सम्पन्न कराया गया था।