भव्य कला प्रदर्शनी का हुआ अयोजन!
/// जगत दर्शन न्यूज़
नई दिल्ली: आर्ट स्पेक्ट्रा की और से सामूहिक कला प्रदर्शनी का आयोजन ओपन पाम आर्ट गैलरी, इंडिया हैबिटेट सेंटर रोड लोधी रोड, नई दिल्ली में किया गया। प्रदर्शनी की आयोजक अमृता प्रकाश ने बताया की इस प्रदर्शनी में देश के विभिन्न राज्यों के 20 कलाकार भाग ले रहे हैं। सभी कलाकारों ने कैनवास पर अलग विषयों को उकेरा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन जितेन हजारिका वरिष्ट कलाकार, मंजरी चतुर्वेदी नृत्यांगना, लिपिका सूद इंटीरियर डिजाइनर और संदीप मारवाह चेयरमैन मारवाह स्टूडियो नोएडा के द्वारा किया गया। आर्ट स्पेक्ट्रा का मुख्य उद्देश्य कला और कलाकार को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है।
आज के प्रदर्शनी में मुख्य कलाकार प्रशांत हिरलेकर, सीमा हेडओ, इन्ना लेसेचको, अवनी शाह, विजय चंद्र बाबू मेंडा, शंकर शर्मा, राजकुमार सांगवान, शीतल गुलाटी, नितिन भांड, बरिंदर सिंह, समीरा यूसुफ, निवेदिता शर्मा, देविका पाल, दीबा, कुरैशी, प्रतिमा पांडे, शुभ्रा, करुणा जैन, शंकरी कुंडू, मलयाद्री के, व शेफाली वर्मा ने भाग लिया। उक्त प्रदर्शनी 29 मई 2023 तक चलेगी।