यूपी-बिहार बॉर्डर के जयप्रभा सेतु चेकपोस्ट पर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार सरकार के उत्पाद विभाग ने यूपी के रास्ते शराब की तस्करी रोकने व शराबियों को दबोचने के लिए बॉर्डर पर स्थित जयप्रभा सेतु चेक-पोस्ट पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है। चेक-पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी के साथ साथ यूपी से शराब पीकर लौटते समय बॉर्डर पार करने व हंगामा करने वाले लोगों की अब बिना जांच के आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा।
उत्पाद विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों को भी अब कार्य स्थल पर 24 घंटे निगरानी में रहना पड़ रहा है। चेक-पोस्ट होकर आने और जाने वाले वाहनों की कड़ी निगरानी की जा रही है। प्रत्येक वाहनों की एस्केनर मशीन से जांच की जा रही है। चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरा से हो रही जांच में सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों की कार्य शैली में बदलाव दिखने लगा है।