नशा नाश का जड़! नशामुक्ति पर आयोजित हुआ विचार गोष्ठी व कवि सम्मेलन!
नशाबंदी की शुरुआत हर घर से होनी चाहिए!- उदय शंकर सिंह
बेतिया (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के गोबरहिया खेल मैदान में नशामुक्ति के लिए आयोजित विचार गोष्ठी में महा कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कौरुधौरु पंचायत के मुखियापति उदय शंकर सिंह ने रविवार को बेतिया के गोबरहिया खेल मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशामुक्ति को धरातल पर उतारने में आधी आबादी का संकल्प सरकारी दबिश से ज्यादा कारगर साबित होगा।
सामाजिक कार्यकर्ता वैश्यराज राम उर्फ राज कुमार के संयोजकत्व में आयोजित नशाबंदी महाअभियान में उमड़ी भारी भीड़ को सम्बोधित करते हुए उन्होंने सरकार द्वारा जारी शराबबंदी कानून की अनेक खामियां गिनाई तथा नशा को नाश का कारण बताते हुए स्वस्थ्य समाज के निर्माण के लिए नशाबंदी अभियान को हर घर से शुरू करने का आह्वान किया।
समारोह को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बिहार के प्रदेश संयोजक मनोज कुमार सिंह तथा यूपी के अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह समेत दर्जनों लोगों ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया, जिसमें आर के भट्ट, एन टी खान, भावना द्विवेदी, डॉ सत्यमवदा सत्यम, हृदयानंद शर्मा, दुर्गेश दुर्लभ तथा प्राची राज सहित यूपी बिहार के अनेक नामचीन कवि व कवित्रियों ने भी भाग लिया। समारोह का संचालन सुप्रसिद्ध कवि व शायर संतोष संगम ने किया।