करंट लगने से 6 वर्षीय बालक हुआ अचेत!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के ग़ैरतपुर गांव में सोमवार को करंट लगने से शिक्षक व कवि विजेंद्र कुमार तिवारी का छह वर्षीय पुत्र अर्पित कुमार अचेत हो गया। बाद में अचेतावस्था में उसे माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज हेतु एडमिट कराया गया।
घटना के संबंध में श्री तिवारी ने बताया कि उनका पुत्र घर से बाहर निकल रहा था तभी ग्रील वाले गेट से वह चिपक गया। बाद में स्वीच ऑफ करके उसे लोहे के गेट से अलग किया गया। उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से लोहे से बने ग्रिल में करंट आ गया था, जिसकी चपेट में आकर बालक अचेत होकर गिर पड़ा। बालक का इलाज कर रहे डॉक्टर मलिक ने उसे खतरे से बाहर बताया है।