राजस्थान ने एडवेंचर शिविर में लिया भाग!
सरूपगंज (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर: नेशनल एडवेंचर शिविर गदपुरी हरियाणा में 22 मई से 26 मई तक आयोजित हुआ, जिसमें स्थानीय सधं सिरोही व सरूपगंज से स्काउटर, गाइडर, रोवर ने साहसिक गतिविधियों में भाग लिया। गाइडर इन्द्रा खत्री, स्काउटर रणजीत जीनगर, रोवर दीपक कलावंत, जितेंद्र बांसफोड़, दीपक कुमार, संजीव हरण, चम्पालाल, लक्ष्मीकांत खत्री मोहित, मीत, विशाल कुमार, ईस्वर सिंह, कृष्णपाल सिंह, खीमाराम, लता परमार, प्रार्थना, पूजा खत्री, धानवी खत्री, वैशाली खत्री, मीरा देवी, सुशीला खत्री, वीणा खत्री, निकिता खत्री, चन्द्रा बोडाना, अंजू हरण ने भाग लिया।
शिविर में एडवेंचर गतिविधि, हाइक के साथ मथुरा, व्रन्दावन, आगरा, दिल्ली, स्थलों का भ्रमण करवाया। वही राजस्थान, महाराष्ट्र द्वारा कैम्प फायर एक से एक प्रस्तुति दी। असिस्टेंट डायरेक्टर सिद्धार्थ महोन्ति ने प्रतिभागियों को एडवेंचर कैम्प के बारे में बताया। समापन समारोह में शिविर संचालन अमन ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों को का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राजन सर व गौरव शर्मा आदि स्टाफ उपस्थित रहे।