रामघाट: वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शुरू हुआ 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: गंगा दशहरा के मद्देनजर जगत कल्याण के उद्देश्य से सोमवार को मांझी सरयू नदी के प्रसिद्ध राम घाट पर स्थित हनुमान वाटिका मंदिर परिसर में विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना के साथ 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम आरम्भ हुआ। संत रामसेवक दास ने बताया कि मंदिर परिसर में गंगा दशहरा के एक दिन पहले से हीं यहां भक्ति कार्यक्रम का आयोजन शुरू कर दिया जाता है।
मंगलवार को भव्य आरती, हवन-पूजन के साथ अष्टयाम का समापन होगा। जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को गंगा दशहरा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र सरयू ने स्नान कर भोले शिव का जलाभिषेक करेंगे। अष्टयाम के आयोजन से अनुष्ठान-स्थल पर भक्तिपूर्ण वातावरण बन गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।