सारण में थाना अध्यक्षों की हुई बदली!

सारण (बिहार): सारण के एसपी गौरव मंगला ने जिले में सुदृढ व बेहतर प्रशासन व्यवस्था के लिए आज 15 थानाध्यक्ष का बदली किया है। इसके लिए एसपी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति भी जारी कर दी गयी है।
SP गौरव मंगला द्वारा जारी किया विज्ञप्ति के अनुसार निम्न रूप से किया गया है बदली!
लालबाबू प्रसाद को कोपा थाना
प्रीति राज को खैरा थाना
प्रभात कुमार को रसूलपुर थाना
राजीव कुमार को मशरक थाना
सुभाष पासवान को गौरा ओपी थाना
आशुतोष कुमार को तरैया थाना
आशुतोष कुमार 2 को परसा थाना
सुजीत चौधरी को दिघवारा थाना
रिंकी कुमारी को डेरनी थाना
नित्यानंद सिंह को अकिलपुर थाना
अमरेंद्र कुमार को अमनौर थाना
कुंदन तिवारी को हरिहरनाथ ओपी
मनीष कुमार को नगरा ओपी
शिवनाथ राम को एसटी/एससी थाना
दीपक कुमार को यातायात थानाध्यक्ष बनाया गया है।