समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान के इलाज के लिए सभी हुए सक्रिय! हर संभव की जाएगी मदद!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी नगर पंचायत की उप मुख्य पार्षद नीतू सिंह के पति तथा प्रसिद्ध समाजसेवी व लखनऊ के एसपीजीआई की आईसीयू में इलाजरत कृष्णा सिंह पहलवान के लिबर ट्रांसप्लांट कराने के चिकित्सकों के सुझाव के बाद सामाजिक कार्यकर्ता सक्रिय हो गए है। बुधवार की सुबह स्थानीय रामघाट पर अनुभव जिंदगी का सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े समाजसेवी के शुभचिंतकों ने एक बैठक आयोजित कर पहलवान जी के इलाज में बढ़ चढ़कर शारीरिक व आर्थिक सहयोग का संकल्प ब्यक्त किया।
ग्रुप के संचालक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि गरीब व मजबूर लोगों की सेवा सुश्रुसा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले कृष्णा सिंह पहलवान के इलाज में ग्रुप के सतत सहयोग से धन की कमी नही होने दी जाएगी। अवकाश प्राप्त बीएसएफ के जवान व धनी छपरा निवासी कृष्णा सिंह ने कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाने वाले समाजसेवी के बेहतर इलाज के लिए माँझी के लोग अपनी जान की बाजी लगा देंगे। शिक्षक तारकेश्वर नन्द तिवारी ने लोगों से अपील की कि तन मन धन से सहयोग करके पहलवान जी को सकुशल वापस लाने में सक्रियता दिखाएं। माकपा नेता रामचन्द्र यादव ने कहा कि जात पात से ऊपर उठकर लोग पहलवान जी के इलाज खर्च में बढ़ चढ़कर सहयोग करें। पत्रकार संजीव शर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवार के लोग इस विपरीत हालात में खुद को अकेला नही समझें। माँझी के लोग पहलवान जी के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है। वहीं शिक्षक बी के भारतीय ने बताया कि समाजसेवी पहलवान जी के के लिए हर संभव मदद की जाएगी। इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर आगे आने की आवश्यकता है।
मौके पर मयंक ओझा, स्वामी नाथ शर्मा, ललित यादव तथा गुड्डू चौधरी आदि भी मौजूद थे।