पंचायत उप चुनाव की तैयारी पूरी। कड़ी सुरक्षा के बीच कल होगा मतदान!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के मरहा पंचायत में सरपंच व इनायतपुर के वार्ड संख्या 6 में पंच सदस्य पद के लिए कल 25 मई को होने वाले उप चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। चुनाव वाले मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच कल मतदान कराया जाएगा। वही शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। मालूम हो कि प्रखंड की दो पंचायत मरहा एवं इनायतपुर पंचायतों में उपचुनाव होगा, जिसमें सरपंच एवं पंच पद पर चुनाव होगा। इसके लिए मरहा एवं इनायतपुर में मतदान केंद्र बनाये गए है।
बताते चले कि उप चुनाव में कुल 19 नामांकन हुए थे जिसमें 17 निर्विरोध चुने गए। मालूम हो कि चुनाव की सबसे अधिक सरगर्मी मरहा पंचायत में है जहाँ सरपंच पद के लिए तीन उम्मीदवार क्रमशः दिलीप साह देवनाथ साह तथा शिव पुकार साह चुनाव मैदान में आमने सामने है। वही इनायतपुर में पंच पद के लिये सिर्फ दो उम्मीदवार क्रमशः मिन्ता देवी तथा रेखा देवी चुनाव मैदान में आमने सामने है। माँझी दलन सिंह उच्च विद्यालय में निर्वाची पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह तथा उप निर्वाची पदाधिकारी कुमार राजन की देख रेख में बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच इवीएम मतदान केंद्र के लिये रवाना किया गया।