आयकर आयुक्त अजय सिंह श्रीराम कथा में यजमान बनकर पूजा में तल्लीन!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी के डुमरी निवासी तथा उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयकर आयुक्त के पद पर पदस्थापित अजय कुमार सिंह अपने ससुराल में आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ व श्रीराम कथा में यजमान बनकर पूजा में तल्लीन हैं।
बता दें कि गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर स्थित हमीदपुर (राजापट्टी) स्थित श्री सिंह के ससुराल में आयोजित नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान बुधवार को निकली भब्य कलश यात्रा से प्रारम्भ हो गया। उन्होंने बताया कि यज्ञ का अनुष्ठान यज्ञाचार्य धर्मेन्द्र शास्त्री जी महाराज के निर्देशन में आयोजित हो रहा है तथा संत रमेश भाई शुक्ला जी राम कथा प्रस्तुत करेंगे। आगामी दो जून को विशाल भंडारे के साथ यज्ञ का विधिवत समापन होगा।