बकाया राशि भुगतान होने से शिक्षकों में खुशी की लहर!
सिवान (बिहार) संवाददाता श्रीकांत सिंह: जिले के नवप्रशिक्षित शिक्षकों के वर्षों से बकाया लंबित भुगतान होने से शिक्षकों में खुशी की लहर है। विगत चार वर्षों से जिले के 19 प्रखंडो के लगभग चार हजार शिक्षकों के अन्तरवेतन की राशि बकाया था। जिसमें रेगुलर डीएलएड प्रशिक्षित, ओडीएल प्रशिक्षित व एनआईओएस से प्रशिक्षित हजारों शिक्षक शामिल थे। जिले में राशि उपलब्ध नही होने से भुगतान नहीं हो रहा था। जिसको लेकर विभिन्न शिक्षक संगठनों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। विगत सप्ताह से लगातार भुगतान हो रहा है जिससे शिक्षकों में खुशी की लहर है।
इसको लेकर टीईटी शिक्षक संघ ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अवधेश कुमार कोउ धन्यवाद ज्ञापित किया है। जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार मिश्रा ने कहा कि अभी तक कुल 14 प्रखंडो के नवप्रशिक्षित शिक्षकों के विभिन्न प्रकार का बकाया राशि का भुगतान हो चुका है। शेष प्रखंडो का भुगतान भी एक से दो दिन में हो जाएगा। वहीं जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने भुगतान में शामिल स्थापना कार्यालय के कर्मचारियों के प्रयास की सराहना की है। उन्होंने कहा कि स्थापना कार्यालय के कर्मी विगत एक सप्ताह से लगातार बकाया भुगतान को लेकर काम कर रहे है। जिससे शिक्षकों का भुगतान संभव हो पाया है।